दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम से बने AIIMS के डॉक्टर | आसाराम चौधरी

2019-06-25 206

मध्य प्रदेश के विजयगंज मंडी के रहने वाले आसाराम चौधरी इसका प्रेरणादायक उदाहरण हैं।  एक छोटी सी झुग्गी में मजदूर पिता के घर पैदा हुए आसाराम चौधरी बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहते थे।  बिना मजबूत संसाधनों के भी आसाराम आगे बढ़ते रहे और बिना किसी कोचिंग और सहायता के अपने पहले ही प्रयास में AIIMS जैसे प्रतिष्ठित और मुश्किल AIPMT Exam को Clear किया। आसाराम की जिंदगी संघर्ष की कहानी है, जिसके सामने उन्होंने कभी Give Up नहीं किया और अपने कठोर परिश्रम से उसे अपनी सफलता में बदला।